Featured मनोरंजन

Chhath Geet: शिल्पी राज का छठ गीत 'चलली छठी मईया' रिलीज, राकेश तिवारी ने दिया साथ

मुंबईः भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज के दम पर एक अलग मुकाम हासिल करने वाली ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी का नया छठ गीत रिलीज हो चुका है। इसके बोल हैं 'चलली छठी मइया'। इसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है। इसमें अभिनेत्री शिल्पी राघवानी ने परफॉर्म किया है। शिल्पी राघवानी से बेहद इस गीत में कोई और नहीं हो सकता था। उनकी सादगी ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं।

ये भी पढ़ें..गुरूवार 27 अक्टूबर 2022 का पंचांग, जानें कब लग रहा है राहुकाल

बिहार और यूपी का महापर्व छठ 2022 में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हो रहा है। इसके अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को खरना है। धार्मिक मान्यता है कि छठ पर्व में भगवान सूर्य और छठी मैया की विधिवत पूजा-अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है। छठ व्रत के दौरान व्रती 36 घंटों का निर्जला उपवास रखते हैं और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है।

छठ से ठीक पहले भोजपुरी छठ गीत आने शुरू हो गए हैं। ‘चलली छठी मइया’ इस गीत की शुरुआत में शिल्पी चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां चुनकर लाती हैं और इसके बाद छठ मइया का भोग बनाना शुरू करती हैं। वह कहती हैं कि छठी मइया जली नही हारवा लिहली ठेकुआ बनाई, आरी हसि हसि पूछ लेवन सेवा का वार छठी मइया कहांवा तू जाता।

इस छठ गीत में शिल्पी राज और राकेश तिवारी की आवाज हमें अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिसे सुनकर मुंह से बस एक ही आवाज निकलती है, वाह क्या आवाज है।वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रेजेंट 'चलली छठी मइया' सांग को ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी ने गाया है। इसके लेखक पारंपरिक है। इसका म्यूजिक अजय सिंह ने दिया है। इस गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। इसके निर्देशक रवि पंडित व एडिटर दीपक पंडित हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…