सोनीपत: सांसद कौशिक ने श्री राम पार्क के सौंदर्यकरण का किया शुभारंभ

44

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने सोमवार को सेक्टर-14 स्थित श्री राम पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया। सासंद ने कहा कि लोगों की मांग थी कि एक पार्क का निर्माण किया जाए ताकि लोग सुबह-शाम यहां व्यायाम, योग व स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए अन्य क्रियाएं कर सके। लोगों की इस मांग को पूरा करते हुए सोमवार को इस पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का आरंभ किया गया है।

सांसद ने कहा कि सुंदर पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता शहर की सुंदरता को प्रदर्शित और परिभाषित करती है। सुंदर पार्क होना किसी भी शहर का आईना होता है। शहर के सौंदर्यकरण में नए आयाम स्थापित करने का कार्य अच्छे पार्क करते हैं। इन स्थानों पर सुबह-सायं शहर के लोग भ्रमण के लिए आते हैं। साफ-सफाई का विशेष प्रबंध हो। सांसद ने कहा कि शहर के पार्कों का सौदर्यकरण शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है।

यह भी पढ़ें-यमुनानगर: बिजली टावरों को लेकर किसानों ने बिजली मंत्री को सौंपा…

हमें शहर को सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इन स्थानों पर आम जन आते हैं साथ ही विद्यार्थी भी पढ़ाई करने के लिए आते हैं। आम जन की सुविधा के सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी पार्कों में उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, नगर निगम पार्षद सुरेन्द्र मदान, विकास पुरूथी आदि उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)