प्रदेश उत्तर प्रदेश

अधूरे निर्माण से जानलेवा बना चोपन सिंदुरिया मार्ग, धरने की तैयारी में ग्रामीण

Sonbhadra: चोपन थाना अंतर्गत चोपन सिंदुरिया मार्ग की हालत काफी समय से खराब होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से नियमानुसार सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया था। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा देरी से काम शुरू किया गया।

ठेकेदार पर गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से घटिया सामग्री का उपयोग कर कार्य कराया गया है, जिसकी वजह से जगह-जगह सड़क टूटने लगी है और निगरानी करने वाले अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इतनी घटनाओं के बाद भी अभी तक लापरवाही के लिए किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है।

सावित्री देवी देंगी धरना

इस मार्ग की स्थिति काफी भयावह हो गयी है। मरीजों को ले जा रही एंबुलेंसों को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है और अन्य वाहनों और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। यह भी पढे़ंः-घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, बचाव के लिए एडवायजरी जारी छोटे-बड़े दुकानदार काफी परेशान हैं। गड्ढे और कीचड़ के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं जिससे दुकानदारों को किराया देने में भी परेशानी हो रही है। रोजगार ठप हो गया है। जिसको लेकर महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सवित्री देवी ने इस लापरवाही को लेकर लोक निर्माण विभाग को 11 जनवरी तक का समय दिया। सावित्री देवी सिंदुरिया ने कहा कि यदि नियम व मानक के अनुरूप कार्य शुरू नहीं किया गया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो 12 जनवरी को वे रोड पर एक गड्ढे में शांतिपूर्ण तरीके से धरना पर बैठेंगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। रिपोर्ट- अरविंद गुप्ता, सोनभद्र