Sonbhadra: सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई 152 जोड़ों की शादी

25

Sonbhadra: ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत सोमवार को राबर्ट्सगंज ब्लॉक क्षेत्र के डायट परिसर उरमौरा में 59 जोड़ों तथा कोन ब्लॉक के गावंती देवी इंटर कॉलेज मोहिउद्दीनपुर में 93 जोड़ों का विवाह धूमधाम से कराया गया, जिसमें कुल 152 जोड़े शामिल हुए। धार्मिक अनुष्ठानों के अनुसार शादी सरकारी खर्चे पर हुई। जिसमें हिन्दू समुदाय के 150 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 02 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में विवाह समारोह की सारी जिम्मेदारियां जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर ने पूरी टीम के साथ संभाली।

धार्मिक रीति रिवाजों से पूरी हुई शादी

डायट परिसर में आयोजित विवाह समारोह कार्यक्रम में सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक भूपेश चौब, विधायक घोरावल प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य की उपस्थिति में धार्मिक पूजा-अर्चना, जयमाल, सिन्दूर दान और सात फेरे लेकर विवाह संपन्न हुआ। इसी प्रकार विकास खंड कोन में पूर्व एमएलसी जय प्रकाश चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा, खंड विकास अधिकारी कोन, प्रधान संघ अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जयसवाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ। विवाह समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया। वर-वधू पक्ष की ओर से धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह समारोह की तैयारियां की गईं।

बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया, वर व वधु पक्ष के लोगों का आतिथ्य सत्कार किया गया। विवाह समारोह में जहां हिंदू समुदाय के 150 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह हुआ, वहीं 02 मुस्लिम जोड़ों का निकाहनामा संपन्न हुआ। मौके पर पहुंचे घराती और बाराती पक्ष के सभी नागरिकों का स्वागत किया गया और उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन भी खिलाए गए। डायट परिसर में आयोजित विवाह समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भारत व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले, इसके लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

दिया गया घरेलू सामान

इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि शादी में दुल्हन को 35 हजार रुपये का स्वीकृति पत्र और 10 हजार रुपये का घरेलू सामान दिया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के बर्तन, चुनरी का सेट शामिल था। सरकार की ओर से शादी के लिए एक सेट साड़ी, दुल्हन के लिए दो सेट साड़ी, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी की बिछिया आदि सामान दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-Land for Job: तेजस्वी यादव पहुंचे ईडी दफ्तर, नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ शुरू

सरकार की ओर से प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये का खर्च आया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों एवं वर-वधू के परिजनों आदि ने विवाह समारोह में सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट- अरविन्द गुप्ता, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

न्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)