अगले माह रिलीज होगी सोनाली फोगाट की अंतिम फिल्म प्रेरणा, भाई ने कही ये बात

72

हिसार: हरियाणा से भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की अंतिम फिल्म ‘प्रेरणा’ अगले माह नवम्बर में रिलीज होगी। फिल्म लॉन्च करने की घोषणा सोनाली के भाइयों और फिल्म निर्माता नरेश ढांडा ने किया है। सोनाली के भाई वतन ने कहा कि यह फिल्म कई राज्यों में रिलीज होगी और इसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म प्रोड्सर नरेश ढांडा ने कहा कि सोनाली फोगाट की यह अंतिम मूवी है। इस फिल्म का एडिटिंग का काम पूरा हो चुका है। बचा काम इसी महीने पूरा हो जाएगा। नरेश ढांडा ने कहा कि फिल्म का पोस्टर सोनाली की बेटी यशोधरा से रिलीज करवाया गया था। आज दोनों भाईयों ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। यह एक मोटिवेशनल मूवी है, जिसमें सोनाली स्टूडेंट को स्वच्छता का संदेश देती है।

सोनाली भाजपा लीडर थी और राजनीति में नई ऊंचाइयां छूना चाहती थी। फिल्म में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का प्रचार किया है। फिल्म के टीजर में सोनाली एक आदमी को स्वच्छता का संदेश देते हुए फटकार लगाती हैं। सोनाली कहती हैं कि पीएम से सीख लो, यह अपना देश है, पाकिस्तान नहीं। फिल्म के अंत में सोनाली को श्रद्धांजलि देते हुए एक सीन फिल्माया जाएगा। इस सीन में सोनाली की बेटी यशोधरा को कैमरे पर लाया जा सकता है।

सोनाली की मौत के 10 दिन बाद ही उनका हरियाणवी गाना ‘छोरी का नाम चले हरियाणे में’ भी रिलीज हुआ था। इस गाने को सोनाली के फैंस ने काफी पंसद किया और यूट्यूब पर इसे लाखों बार देखा गया। इस गाने को सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें इंसाफ दिए जाने की मांग की गई थी।

ज्ञात रहे कि सोनाली फोगाट का 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है। सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। अब तक इस मामले में रिजोर्ट के मालिक और ड्रग सप्लायर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोनाली मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…