Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSonali Murder Case: पुलिस रिमांड में PA सुधीर ने किए कई खुलासे,...

Sonali Murder Case: पुलिस रिमांड में PA सुधीर ने किए कई खुलासे, बोला- हम लिव-इन में रह रहे थे

हिसारः भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोनाली की मौत में आरोपी बनाया गया सुधीर सांगवान ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है। सुधीन बताया कि वह केवल पीए ही नहीं बल्कि सोनाली के साथ लिव इन में रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद 10 दिन के रिमांड के दौरान यह बात सुधीर ने खुद कबूल की है। गोवा पुलिस ने दावा किया है कि हत्याकांड में गिरफ्तार सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट का केवल पीए ही नहीं था, बल्कि लिव इन रिलेशनशिप में उनके साथ रह रहा था। वह दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे।

ये भी पढ़ें..क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, छह गिरफ्तार

बता दें कि गोवा में सोनाली की हत्या के बाद से सुधीर सांगवान 10 दिन से पुलिस रिमांड पर है। पुलिस पूछताछ में सुधीर ने स्वयं कबूला है कि वह सोनाली के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस अब इस बात की पुष्टि करने के लिए छानबीन में जुटी है। गोवा के अंजुना थाना के प्रभारी प्रशाल देसाई ने बताया कि सुधीर ने लिव इन में रहने की बात कही है। सुधीर के इस दावे के बाद मामले की परतें लगातार खुल रही हैं। फिलहाल गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम हरियाणा में है ताकि हत्याकांड से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए जा सकें।

दोनों ने गुरुग्राम ग्रीन्स सोसाइटी में फ्लैट भी लिया

सूत्रों के मुताबिक सुधीर ने रिमांड के दौरान बताया है कि बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखे हुए थे और दुनिया के सामने वो उनका पीए बनकर साथ रहता था। सुधीर ने बताया है कि गुरुग्राम ग्रीन्स सोसाइटी में लिया गया फ्लैट भी उन्होंने अपने लिए ही किराये पर लिया था। लेकिन वहां रहने के कुछ समय बाद ही गोवा आने का प्लान भी गुरुग्राम स्थित फ्लैट में रहने के दौरान बना था। पुलिस रिमांड के दौरान सुधीर ने बतााया है कि सोनाली फोगाट के राजनीतिक करियर के चलते अब तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने की बात गुप्त रखी हुई थी।

सोनाली के संत नगर वाले मकान पर पहुंची पुलिस

इसके अलावा आज भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने के लिए हिसार आई गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह सोनाली के संत नगर वाले मकान पर पहुंची। गोवा पुलिस अधिकारियों के पास इस मकान की चाबी नहीं थी, इसलिए पुलिस वापस लौट गई। इसके बाद परिजनों को बुलवाकर मकान खुलवाया गया। सोनाली के भाई वतन ढाका और जीजा अमन पूनिया ने ताला खोला और अधिकारियों को लेकर अंदर गए।

गोवा पुलिस सबसे पहले घर की ग्रांउड फ्लोर पर रही। ग्राउंड फ्लोर पर सोनाली के ऑफिस की जांच की। इसके बाद टीम ने ऊपरी मंजिल की तलाशी ली। सोनाली के ऊपरी मंजिल के कमरों में काफी अच्छी डेकोरेशन हुई थी। गोवा पुलिस की टीम ने पूरे कमरे की वीडियोग्राफी की। सोनाली और उसके पति की पुरानी तस्वीरों को इंस्पेक्टर थेरॉन डिकोस्टा ने अपने मोबाइल से खींचा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें