सोनाली मौत मामलाः पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में खोला मकान, मिलीं ये चीजें

64

हिसार: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए हिसार आई गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह सोनाली के संत नगर वाले मकान पर पहुंची। गोवा पुलिस अधिकारियों के पास इस मकान की चाबी नहीं थी, इसलिए पुलिस वापस लौट गई। इसके बाद परिजनों को बुलवाकर मकान खुलवाया गया।

सोनाली के भाई वतन ढाका और जीजा अमन पूनिया ने ताला खोला और अधिकारियों को लेकर अंदर गए। गोवा पुलिस सबसे पहले घर की ग्रांउड फ्लोर पर रही। ग्राउंड फ्लोर पर सोनाली के ऑफिस की जांच की। इसके बाद टीम ने ऊपरी मंजिल की तलाशी ली। सोनाली के ऊपरी मंजिल के कमरों में काफी अच्छी डेकोरेशन हुई थी। गोवा पुलिस की टीम ने पूरे कमरे की वीडियोग्राफी की। सोनाली और उसके पति की पुरानी तस्वीरों को इंस्पेक्टर थेरॉन डिकोस्टा ने अपने मोबाइल से खींचा।

सोनाली के कमरे की एक अलमारी में पुरानी वाइन की बोतल मिली। साथ ही तीन-चार गिलास मिले। बेडरूम खोलकर इन कमरों की लंबाई और चौड़ाई भी जांची गई। गोवा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डिवाइस देखी, परंतु उसे अपने कब्जे में नहीं लिया। गोवा पुलिस ने सोनाली के कार्यालय से प्रापर्टी के कागजात बरामद किए। करीब सवा घंटे तक उसने घर के ऊपरी कमरों में भी की। सर्च करने के बाद गोवा पुलिस प्रोपर्टी के कागजात लेकर निकल गई।

सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि गोवा पुलिस तहसील कार्यालय से रिकॉर्ड लेगी। अमन ने कहा कि सोनाली के पास 110 करोड़ की प्रापर्टी नहीं बल्कि सवा 6 एकड़ पैतृक संपत्ति है। दुकानें भी पैतृक संपत्ति है। गोवा सरकार इसे ड्रग्स के मैटर पर केस को खत्म करना चाहती है। अमन ने कहा कि सोनाली की हत्या के पीछे राजनीतिक षडयंत्र है।

गोवा से आए अधिकारी कल रात हिसार सीआईए में ही रूके। संतनगर वाला मकान खंगालने के बाद तहसील से सोनाली की प्रापर्टी संबंधी रिकॉर्ड लिया जाएगा ताकि सोनाली के परिवार के उन दावों की सच्चाई को खंगाला जा सके, जिसमें सोनाली की प्रापर्टी को लीज पर लेने के लिए सुधीर सांगवान के दस्तावेज तैयार करवाने की बात कही गई है। हिसार में सर्च पूरी करने के बाद टीम गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई। गुरुग्राम में भी सोनाली के परिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगे। गोवा पुलिस सुधीर सांगवान से फ्लैट और गाड़ी की चॉबी लेकर आई है क्योंकि वहां से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें..कई महीनों से वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने खाया…

इससे पहले बुधवार को गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने लगभग पांच घंटे तक फार्म हाउस का कोना-कोना खंगाला। यह पूरी सर्च सोनाली के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में की गई। गोवा पुलिस ने अपनी जांच में सोनाली की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा को भी शामिल किया है।

गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर टेरेन डिस्कोस्टा और एएसआई फ्रांसिस जेवियर ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका, जीजा अमन पूनिया और भतीजे मोनिंदर फोगाट को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। चारों की सोनाली के साथ हुई चैट के स्क्रीन शॉट भी लिए। सोनाली की दोनों बहनों रेमन व रुकेश और मां संतोष के बयान भी दर्ज किए। तीनों से सोनाली के साथ आखिरी बार हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग ली।

रेमन और रुकेश की व्हाट्सएप पर सोनाली के साथ हुई चैट के स्क्रीन शॉट भी पुलिस टीम ने लिए। गोवा पुलिस ने सोनाली के भतीजे सचिन से भी सुधीर सांगवान के साथ हुई अंतिम बातचीत की रिकॉर्डिंग ली। इसके बाद गोवा पुलिस की टीम के सदस्यों ने सोनाली की बेटी यशोधरा से कई सवाल किए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…