मुंबईः मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस, क्राइम ड्रामा वाली वेब सीरीज दर्शकों को खूब भाती नजर आ रही है। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस वेब सीरीज का नाम ‘दहाड़’ है। अमेजन प्राइम पर प्रसारित हो रही इस वेब सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज ‘दहाड़’ में महिला पुलिस अफसर अंजलि भाटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज के जरिए सोनाक्षी अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। ‘दहाड़’ वेब सीरीज के टीजर में दबंग पुलिस ऑफिसर के वेश में सोनाक्षी की एक झलक देखने को मिलेगी। सोनाक्षी के साथ श्रृंखला में विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। सोनाक्षी इस सीरीज में 27 महिलाओं की हत्या के पीछे के रहस्य को सुलझाती नजर आएंगी। वेब सीरीज ‘दहाड़’ के कुल आठ एपिसोड रिलीज होंगे।
ये भी पढ़ें..‘हम दिल दे चुके सनम’ की नंदिनी के किरदार पर ऐश्वर्या…
यह सीरीज एक छोटे शहर की महिला पुलिस अधिकारी अंजलि भाटी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे अंजलि मामले को सुलझाती है। 52 सेकंड के इस छोटे से टीजर को प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ‘27 विक्टिम, 1 पुलिस अधिकारी, अब शुरू होगी छानबीन’। वेब सीरीज ‘दहाड़’ का दमदार ट्रेलर तीन मई को रिलीज होगा। सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में नजर आयीं थीं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी दिखायी दी थीं। हालांकि यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पायी थी। लेकिन फिल्म में दोनों एक्ट्रेस के अभिनय की काफी सराहना की गयी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)