Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमोबाइल पर गेम खेलता रहा बेटा, पिता के खाते से गायब हो...

मोबाइल पर गेम खेलता रहा बेटा, पिता के खाते से गायब हो गये 5 लाख रुपए

लखनऊः अगर आपका बच्चा भी मोबाइल पर गेम खेलता है तो आप उस पर ध्यान रखें। खबरदार हो जाइए, होशियार हो जाइए, क्योंकि खेल-खेल में कहीं आपका एकाउंट न खाली हो जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेष के कानपुर जनपद में प्रकाष में आया है। जहां मोबाइल गेम खेलते समय बच्चे के हाथों अकाउंट से 5 लाख रुपये निकलवा लिए गए और इसकी जानकारी भी घरवालों को नहीं हुई। जब मामले का पता पीड़ित श्रमायुक्त दफ्तर में तैनात स्टेनो को हुई तो उसके होश उड़ गए और शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना निवासी चंद्रशेखर श्रमायुक्त कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं। उनके बैंक खाते से 20 दिन में कई बार में पांच लाख रुपये का ट्रांजेक्शन एक ही खाते में कर लिया गया। जब चंद्रशेखर ने पैसा निकलने की जानकारी की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चंद्रशेखर कानपुर के लेबर आफिस में स्टेनो के पद पर तैनात हैं। ये ट्रांजेक्शन बेटे के मोबाइल पर गेम खेलते समय हुआ। बेटे ने बताया कि वो मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था, जो दो स्टेज के बाद लॉक हो गया था। लॉक खुलवाने के लिए उसने यूट्यूब से एक नम्बर निकालकर गेम अनलॉक करने के लिए फोन किया।

यह भी पढ़ें-अब वायरल फीवर की चपेट में आया मथुरा जनपद, आठ बच्चों…

अनलॉक करने के लिए सबसे पहले उसने 750 रुपये लिए, फिर धीरे-धीरे 20 दिनों में 5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया। एकाउंट से पैसा निकलने पर पिता चंद्रशेखर ने बेटे से पूछा तो उसने उसकी शिकायत पुलिस कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच से की है। अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि श्रमायुक्त कार्यालय में कार्यरत स्टेनो चन्द्रशेखर द्वारा खाते से पांच लाख रूपये पार होने की शिकायत की गई है। शिकायती पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही उस एकाउंट को बंद करवा दिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें