कोरबाः जिले में एक मुंह बोले बेटे ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। रविवार देर रात करतला थाना अंतर्गत फत्तेगंज के सराईभांठा में दुलार सिंह कंवर (50) की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम उसके ही दत्तक पुत्र ने दिया था।
बताया जा रहा है कि दुलार सिंह कंवर शराब का आदी था। रविवार देर शाम शराब पीकर घर आने पर दुलार सिंह कंवर का उसके बेटे चंद्र कुमार के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद चंद्र कुमार ने दुलार सिंह पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद चंद्र कुमार भागने की फिराक में था, लेकिन गांव वालों ने इसकी सूचना करतला थाना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आठ साल पहले लिया था गोद –
दुलार सिंह कंवर अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसे कोई संतान नहीं थी। उसने आठ साल पहले अपने बड़े भाई राम लाल के बेटे चंद्र कुमार को अपना दत्तक पुत्र बनाया था। इसके बाद दुलार ने चंद्र कुमार की पारिवारिक रीति-रिवाज के साथ शादी भी कराई। चंद्र कुमार के दो बच्चे हैं और सब लोग साथ रहते थे।
ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha : MP में दिखेगा तूफान ‘मोका’ का असर, तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश के आसार
चावल को लेकर हुआ था विवाद –
दुलार सिंह के घर पर कुछ दिन पहले पूजा-पाठ का आयोजन किया गया था। पूजा के बाद पुजारी को दान देने के लिए घर पर चावल रखा हुआ था, जिसे दुलार ने बेचकर शराब पी ली। इसी पर उसके बेटे के साथ झगड़ा शुरू हो गया था, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और चंद्र कुमार ने अपने पिता दुलार को मौत के घाट उतार दिया।
करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)