यूपी में कोरोना के नये मामलों में गिरावट से थोड़ी राहत, बीते 24 घंटे में मिले 26,847 नये संक्रमित

172

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट से लोगों को थोड़ी राहत अवश्य मिली है, लेकिन अभी भी हालात पूरी तरह से बेहतर नही हैं। संक्रमण दर में भले ही कमी आ रही हो, परंतु मौतों का सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 26,847 नये कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं 34,731 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इस दौरान 298 लोगों की मौत भी हो गयी है। दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले दो हजार के पार पहुंच गये हैं। यहां बीते 24 घंटे में 2179 नये कोरोना मरीज मिले हैं और 38 लोगों की मौत हो गयी है। राजधानी लखनऊ में अब तक कुल 25748 सक्रिय मामले हो गये है।

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 12,19,409 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 2,45,736 है, जो एक मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है। विगत 24 घण्टे में प्रदेश में 2,23,155 कोविड-19 के टेस्ट किये गये हैं तथा अब तक 4,27,24,205 कोविड-19 के टेस्ट किये जा चुके हैं। जनपदों से आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,759 कोविड मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,44,35,246 घरों के 16,60,02,220 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,35,87,179 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को कल 15,966 तथा अब तक 1,01,923 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अब वैक्सीनेशन सभी आयु वर्गों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है। सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों तथा गौतमबुद्धनगर में भी 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो जायेगा।

यह भी पढ़ेंःपीटरसन बोले- इंग्लैंड में करवाने चाहिए आईपीएल के बाकी बचे मैच

श्री सहगल ने बताया कि एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति के कारण एक सप्ताह में कुल एक्टिव केसों में 60 हजार की कमी आयी है, जो प्रदेश के लिए उत्साहवर्द्धन है। इसके साथ-साथ प्रदेश के 24 घण्टे के कोविड मामलों में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या अधिक चल रही है। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर के टेस्ट अधिक से अधिक किये जा रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या और बढ़ाने के लिए 14 नई मशीनें भी क्रय की गयी हैं। इसके साथ-साथ जनपदों द्वारा भेजे जाने वाले आरटीपीसीआर के सैम्पलों के लक्ष्य को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक टेस्ट करते हुए कोविड संक्रमित लोगों को पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है।