कुछ विधायक गंवा सकते है इस बार टिकट, कर्नाटक चुनाव को लेकर बोले येदियुरप्पा

19

बेंगलुरु : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में चुनाव लड़ने के इच्छुक भाजपा के कुछ मौजूदा विधायक इस बार टिकट गंवा सकते हैं। नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि एक और दौर की बातचीत के बाद शाम तक 170 से 180 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

एक सवाल के जवाब में कि क्या सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने वाला है, येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ को छोड़कर अन्य को टिकट मिलने वाला है। टिकटों के ऐलान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

यह भी पढ़ें-शाहिद-कृति की ‘अनटाइटल्ड’ मूवी का हिस्सा बने ये दिग्गज अभिनेता

बैठक में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के खिलाफ वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने पर भी चर्चा हुई। कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस प्लाटून को बेंगलुरु में भाजपा मुख्यालय में इस आशंका के मद्देनजर तैनात किया गया है कि भाजपा समर्थक विरोध कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)