Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसड़क किनारे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार डिवाइडर से टकराई कार, नशे...

सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार डिवाइडर से टकराई कार, नशे में धुत था चालक

सोलन: शहर के बाहरी क्षेत्र रबोन जो कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 कालका-शिमला पर स्थित है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे परवाणू की ओर से आई पंजाब की गाड़ी ने खड़ी कार को टक्कर मार दी और खुद की गाड़ी सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। इससे वहां कुछ देर के लिए वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी का समन, विधायकों की खरीद-फरोख्त…

गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पंजाब नम्बर वाहन का चालक नशे में धुत था। सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारने से कार आगे खड़ी एक कार और जीप से जा टकराई, जिससे खासा नुकसान हुआ। सड़क किनारे खड़ी कार का चालक कार में ही सवार था, जिसने बताया कि कैसे पंजाब नम्बर कार चालक ने टक्कर मारी।

राहगीरों के अनुसार कार चालक नशे में धुत था व चार गाड़ियों को इस दौरान नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि नेशनल हाईवे पर गश्त बढ़ाई जाए व नशे में धुत चालकों को सबक सिखाया जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय राणा ने बताया कि रबोन में गाड़ियों में टक्कर की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई है व हालात का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी गई है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें