देश

Solan: अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के खिलाफ उतरे व्यापारी, बाजार बंद

सोलन (Solan): पिछले एक सप्ताह से प्रशासन शहर में मुख्य सड़कों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है, जिससे नाराज व्यपारी वर्ग ने मंगलवार को बाजार बंद रखा और व्यापार मंडल अध्यक्ष कुशल जेठी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए इस कार्रवाई को रोकने की मांग की गई। प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के बीच व्यापार संघ के सदस्य मौके पर पहुंचे और नारेबाजी की। कहा कि प्रशासन पीला पंजा चलाकर दुकानदारों में दहशत पैदा कर रहा है। शहर के कोटलानाला स्थित एसडीएम कविता ठाकुर के नेतृत्व में सड़क पर नापजोख कर रहे पीडीडब्ल्यूडी और नगर निगम के कर्मचारियों को रुकने को कहा गया। कुशल जेठी ने एसडीएम से कहा कि यह नाजायज कार्रवाई है। जिसके विरोध में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं और विरोध जताया। उन्होंने कहा कि दुकानों के निर्माण के समय संबंधित विभाग से नक्शा पास कराने के बाद ही निर्माण किया जाता था। ऐसे में अवैध कब्जे कहां से आ गए, जिन्हें प्रशासन ध्वस्त करने पर आमादा है? उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने को उचित ठहराया, वहीं सड़क के पीछे अपनी जमीन छोड़ने और उसे पक्का करने को सही ठहराया। ये भी पढ़ें..Hamirpur: हमीरपुर में पवित्र अक्षत कलश का भव्य स्वागत, जय श्रीराम के लगे जयकारे

सड़क की पैमाइश की जा रही

एसडीएम कविता ठाकुर ने कहा कि राजस्व विभाग के अनुसार सड़क की पैमाइश की जा रही है। विभाग के मुताबिक सड़क पर खाली जगह नहीं छोड़ने वालों को ही कब्जा छोड़ने को कहा जा रहा है। लेकिन, ऐसा न करने पर ही प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है, वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष ने शहर के पुराने उपायुक्त चौक पर सड़क की चौड़ाई मापने और अतिक्रमण होने की स्थिति में उसे भी तोड़ने की बात कही, अन्यथा इसे एक तरफा कार्रवाई करार दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)