धूं-धूं कर जली साबुन बनाने वाली फैक्ट्री, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, करोड़ों का नुकसान

0
23
धूं-धूं कर जली साबुन बनाने वाली फक्ट्ररी, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, करोड़ों का नुकसान

जलपाईगुड़ी: जिले के फूलबाड़ी के शनिवार देर रात साबुन बनाने वाली एक फैक्ट्री में आगजनी की घटना घटी है। इस आगजनी में फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने पास के गोदाम से धुंआ निकलते देखा जो देखते ही देखते आग के गोले में बदल गया। इसके बाद श्रमिकों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। खबर मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतना भयावह था कि दमकलकर्मियों को आग पार काबू पाते-पाते सुबह हो गई।

यह भी पढ़ें-बंगाल से गिरफ्तार IS लिंकमैन आकाओं से सम्पर्क करने के लिए…

फैक्ट्री के मैनेजर निर्मल दत्त ने कहा कि श्रमिकों ने आग लगने की खबर दी। उसके बाद वह मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में लगे अग्निशमन व्यवस्था से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिसके बाद दमकल की पांच इंजन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आगजनी से करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इधर, पुलिस और दमकल विभाग ने आगजनी की जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)