Dehradoon : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम तीर्थयात्रियों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बता दें, चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में इस साल अब तक 16 दिन में 56 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर लोगों की आयु 50 साल से ज्यादा है।
16 दिनों में 56 यात्रियों की मौत
बता दें, राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार शनिवार को शाम तक चार तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। बदरीनाथ में 14, यमुनोत्री में 12 और गंगोत्री में तीन तीर्थयात्रियों की मौत के साथ ये आंकड़ा 56 पहुंच गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को हेल्थ एडवाइजरी जारी कर उसी के आधार पर लोगों को चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में भेजने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें-नरेन्द्र मोदी ने सपा पर बोला हमला, कहा- योगी सरकार में दंगे भी बंद, दंगाई भी बंद
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में पैदल चढ़ते समय एक से दो घंटे के बाद कुछ समय विश्राम जरूरी है। इसके बाद दोबारा यात्रा के लिए आगे बढ़े। इस दौरान सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, चक्कर और उल्टी आने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या मेडिकल रिलीफ सेंटर में प्राथमिक उपचार जरुर लें। साथ ही शुगर, बीपी व हार्ट के मरीज अपने साथ दवाएं जरुर रखें।