Haridwar News : लक्सर कोतवाली पुलिस ने खेतों में गौकशी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपित के पास से गौमांस, गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
चार आरोपी मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में संदिग्धों व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी दौरान पुलिस को क्षेत्र के ग्राम रणसूरा में खेत में गौकशी की सूचना मिली। पुलिस ने मौके से गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ एक आरोपित को दबोच लिया। जबकि चार आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैदान में उतरे सांसद, लोकसभा बनाम राज्यसभा मैच में अनुराग ठाकुर ने जड़ा शतक
Haridwar News : पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें, पकड़े गए आरोपितों में अरशद निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर हरिद्वार है। वही फरार आरोपितों में नौशाद, याकूब, अब्दुल रहमान व इकराम निवासीगण ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है और फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।