हिमाचल की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू, मैदानी क्षेत्रों में ठंडक ने दी दस्तक

0
33

शिमला: हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर रविवार को लगातार दूसरे दिन भी रूक-रूक कर बर्फबारी होती रही, जबकि राजधानी शिमला समेत राज्य के मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आया है। बारिश-बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। 13 अक्टूबर को मौसम साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में नई खेल नीति, खिलाड़ियों को नौकरी में मिलेगा आरक्षणः…

जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अलावा कुल्लू व चंबा जिलों की पर्वत श्रंखलाओं पर रविवार को बर्फबारी का क्रम जारी रहा। वहीं राज्य के मैदानी व पर्वतीय जिलों में दिन भर आसमान पर घनघोर बादल मंडराते रहे। राजधानी शिमला में दोपहर व शाम के समय बारिश हुई। नैना देवी और ऊना में चार-चार और सोलन व मनाली में एक-एक मिमी बारिश दर्ज की गई है। शिमला में मौसम ठंडा होने से लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। लाहौल-स्पीति जिले का केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री, सुंदरनगर में 26.9 डिग्री, भुंतर में 29.9 डिग्री, कल्पा में 18 डिग्री, धर्मशाला में 25.9 डिग्री, उना में 30.8 डिग्री, नाहन में 24.9 डिग्री, केलांग में 19.9 डिग्री, पालमपुर में 23.1 डिग्री, सोलन में 27 डिग्री, मनाली में 22.2 डिग्री, कांगड़ा में 27.2 डिग्री, मंडी में 29.3 डिग्री, बिलासपुर में 29.4 डिग्री, हमीरपुरम में 27.3 डिग्री, चंबा में 27 डिग्री, डल्हौजी में 20.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 22.5 डिग्री, कुफरी में 17.2 डिग्री, कुकुमसेरी में 23.8 डिग्री, नारकंडा में 16 डिग्री, कोटखाई में 23.4 डिग्री, रिकांगपिओ में 24 डिग्री, सियोबाग में 28.1 डिग्री, धौलाकूआं में 29.3 डिग्री और बरठीं में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)