शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच राजधानी शिमला सहित राज्य के मैदानी इलाकों में रविवार को दिनभर बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। रोहतांग, लाहौल-स्पीति, किन्नौर एवं मनाली की चोटियों पर रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है।
राजधानी शिमला में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर शाम तक चला, जिससे मौसम सर्द हो गया तथा ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। मानसून के विदा होने के बाद राज्य में पहली बार बादल बरसे हैं।
मौसम विभाग ने शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में व्यापक बर्फबारी की आशंका जताई है। विभाग ने खराब मौसम के मददेनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 20 अक्टूबर से मौसम के साफ होने की संभावना है।
मौसम के रुख़ के मद्देनजर कुल्लू ज़िला प्रशासन द्वारा मनाली-रोहतांग मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ज़िला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों सहित पर्यटकों से ऊंचे क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की गई है तथा किसी भी आपदा की स्थिति में 1077 नंबर पर सम्पर्क करने को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को कुफरी में 14, सोलन में 13, शिमला में 10, कल्पा में आठ और जुब्बड़हट्टी एवं नाहन में चार-चार मिमी बारिश दर्ज की गई।
राज्य में बारिश-बर्फबारी से अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आई है। शिमला में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 18.3, कल्पा में 12.6, धर्मशाला में 26.2, उना में 28.6, नाहन में 26.7, केलंग में 11.8, पालमपुर में 22.7, सोलन में 18.5, मनाली में 17.2, कांगड़ा में 26.8, मंडी में 20.3, बिलासपुर में 30, हमीरपुर में 24.7, चंबा में 24.1, डल्हौजी में 15.4, कुफरी में 11.6 और जुब्बड़हट्टी में 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ेंः-नौसेना के कमांडर सम्मेलन में तीनों सेना प्रमुख तय करेंगे समुद्री रणनीति
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, भुंतर में 13.3, कल्पा में 8, धर्मशालाम में 15.8, उना में 19.2, नाहन में 21.1, केलंग में 5.7, पालपमुर में 16, सोलन में 14, मनाली में 10.6, कांगड़ा में 15.4, मंडी में 16.2, बिलासपुर में 19, हमीरपुर में 16.1, चंबा में 13.8, डल्हौजी में 12, कुफरी में 11.4, जुब्बड़हट्टी में 18 और पांवटा साहिब में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)