उत्तराखंड

पहाड़ों पर बर्फबारी ने कहीं बढ़ायी आफत तो कहीं खिल उठे चेहरे

उत्तरकाशीः जिले में भारी बर्फबारी और बरसात से जनजीवन प्रभावित है। चैरंगी खाल, राड़ी टॉप, गंगनानी, सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री, फूलचट्टी, जानकीचट्टी यमनोत्री क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। ज्यादातर गांवों में बिजली गुल हो गई है। इससे पहले बारिश और भारी बर्फबारी से धरासू-यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप के पास बाधित हो गया। इस दौरान बड़कोट के ओजरी गांव से वापस लौट रही बारात की पांच गाड़ियां डंडाल गांव के पास फंस गई। तीन घंटे तक कोई मदद न मिलने से बारातियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। केलशु घाटी के ढासड़ा गांव के दिनेश राणा ने बताया कि उनके गांव से गुरुवार सुबह बारात बड़कोट के ओजरी गांव गई थी। भारी बर्फबारी के बीच बारात शाम को लौट रही थी। यह लोग धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर डंडाल गांव के पास फंसे रहे। बारात के पांच वाहनों में करीब 50 लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने संपर्क करने पर वापस बड़कोट लौटने को कहा। आपदा कंट्रोल रूम का कहना है कि बड़कोट पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बर्फबारी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर होटलों में ठहराया गया है। रास्ते से बर्फ हटाने का काम जारी है। बर्फबारी के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी से ऊपर गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप, हनुमानचट्टी- फूलचट्टी से जानकीचट्टी तक, सुवाखोली मोटर मार्ग मारियाना टॉप-सुवाखोली, उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग चैरंगीखाल का रास्ता बंद हो गया है। ताजा बर्फबारी से काश्तकारों, बागवानों के चेहरे खिल गए हैं।

यह भी पढ़ें-अब्दुल मन्नान ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, करना चाहते हैं...

वहीं आखिरकार कुदरत प्रकृति का स्वर्ग कही जाने वाली सरोवर नगरी नैनीताल एवं आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों पर मेहरबान हो गई है। प्रकृति ने सर्दी के मौसम के आखिरी चरण में ही सही, अपनी सबसे खूबसूरत नेमत कहीं जाने वाली बर्फबारी का तोहफा यहां के पहाड़ों को दिया। शुक्रवार को भी यहां हिमपात हुआ। इससे नगर में बर्फ की परत जम गई है। जिससे यह आये सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। इससे पहले रात्रि में नगर के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। शुक्रवार सुबह नगर एवं आसपास के ऊंचे पहाड़ों पर चांदी की हल्की चादर सी बिछी नजर आई। अलबत्ता नगर में तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। नगर के अलावा मुक्तेश्वर, पहाड़पानी, धानाचूली व मनाघेर आदि क्षेत्रों में भी मध्यम बर्फबारी हुई है।