हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में बढ़ी ठंड, लोहड़ी तक भारी बर्फबारी की चेतावनी

28

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल दिया है। इसके चलते राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में रविवार की रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने लोहड़ी पर्व यानी 13 जनवरी तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। 11 से 13 जनवरी तक पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी हिमपात होने के आसार हैं। राज्य के सात पर्वतीय जिलों में 12 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार सुबह से राज्यभर में मौसम खराब बना रहा। मैदानी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई, जिससे वहां ठंड बढ़ गई है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित मध्यवर्ती एवं मैदानी भागों में दिनभर घनघोर बादल छाए रहे। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पर्वतीय भागों में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिले के रिहायशी क्षेत्रों के अलावा कुल्लू, चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें..मार्च तक 12,500 मेगावाट होगी बिजली उत्पादन क्षमता

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी चार दिन राज्य में मौसम के खराब रहने की संभावना है। 11 से 13 जनवरी तक पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी हिमपात होने के आसार हैं। मैदानी और मध्यप्रवतीय क्षेत्रों में 11 जनवरी को आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 12 जनवरी को पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चम्बा सहित सिरमौर और कांगड़ा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में सैलानियों की बर्फबारी के दीदार की हसरत पूरी हो सकती है। सैलानियों को शिमला और मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी का इंतज़ार है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ज्यादा बर्फ़बारी संभावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है। बहरहाल 09 से 13 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना से तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में हल्का उछाल आया है। शिमला का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री, सुंदरनगर का 6.1, भुंतर का 6, कल्पा का 02, धर्मशाला का 9.2, ऊना का 6, नाहन का 7.3, पालमपुर का 10, सोलन व मनाली का छह-छह, कांगड़ा का 8.9, मंडी का 6.1, बिलासपुर का 5.5, हमीरपुर का 7.7, चम्बा का 8.7, डल्हौजी का 9 और कुफरी का 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा -1.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा कुकमसेरी में 0.3 डिग्री और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)