Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBanda: एक ही परिवार के चार बच्चों को सांप ने डसा, तीन...

Banda: एक ही परिवार के चार बच्चों को सांप ने डसा, तीन ने तोड़ा दम, एक की हालत गंभीर

बांदाः जनपद में सोमवार को घर में सोते समय एक ही परिवार के 4 बच्चों को विषैले सर्प ने डस लिया। जिससे सबसे छोटे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। दो बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
बांदा शहर के राजपूत नगर में रहने वाले कामता राजपूत का पूरा परिवार सोमवार सवेरे सो कर भी नहीं उठा था कि तभी किसी विषैले सर्प ने एक साथ घर के चार बच्चों को डस लिया।

बच्चों के रोने पर परिवार के लोगों चिंता हुई, इससे पहले की परिवारीजन कुछ कर पाते सबसे छोटे बच्चे 6 वर्षीय अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे घर के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रक्षा (14), रचना (16) और दीक्षा (8) को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को इलाज के लिए दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा को रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें..‘Brahmastra’ का दूसरा साॅन्ग ‘Deva Deva’ रिलीज, आग के साथ खेलते…

मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में ही रक्षा (14) की भी मृत्यु हो गई जबकि रचना और दीक्षा की हालत गंभीर बताई जा रही थी, इनमें से एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, एक का इलाज जारी है। बांदा कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत में बताया कि सर्पदंश से अब तक 3 बच्चे की मौत हो गई हैं और एक बच्चे का इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें