वाराणसी: लंका पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने डाफी टोल प्लाजा के पास कंटेनर में लाई की बोरियों के बीच 192 पेटी अवैध शराब छिपाकर बिहार दरभंगा जा रहे दो तस्करों को पकड़ लिया। बरामद अवैध शराब की कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है। तस्कर रास्ते में कंटेनरों की नंबर प्लेट बदलने में भी माहिर हैं। रविवार को गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी।
हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे अवैध शराब
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में लंका पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ तस्कर कंटेनर में अवैध शराब लादकर पानीपत (हरियाणा) से दरभंगा (बिहार) जा रहे हैं। पुलिस टीम ने उत्पाद विभाग के साथ नेत्रोदय हॉस्पिटल, डाफी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर तस्करों को कंटेनर समेत पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्करों में संदीप कुमार पुत्र रामेहर निवासी महम, जिला रोहतक, हरियाणा, सोनू पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मोई हुडा, थाना गोहाना सदर, जिला सोनीपत, हरियाणा ने बताया कि वे लोग पानीपत से दरभंगा बिहार जा रहे थे।
गाड़ियों की नंबर प्लेट चेंजकर करते थे तस्करी
कंटेनर ट्रक में कुल 192 पेटी शराब थी। कंटेनर (ट्रक) में लाई की बोरियों के बीच अवैध शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। हम वाहन मालिकों की मिलीभगत से हरियाणा से दूसरे राज्यों में शराब की तस्करी कर मुनाफा कमाते हैं और इससे अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हम यूपी में प्रवेश करते समय पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं ताकि किसी को हम पर शक न हो, यह नंबर प्लेट नकली है और हम हरियाणा में गाड़ी की असली नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें-भारत एक दिसंबर को अगले साल के लिए G-20 की कमान ब्राजील को सौंपेगा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)