लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने दिल्ली व पश्चिमी यूपी के जिलों में चरस की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह किलो 157 ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित लगभग तीस लाख रूपये) बरामद करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम मुमताज देवान बताया है। उसने बताया कि वह बिहार के बेतिया का निवासी है।
कई दिनों से मिल रही थी सूचना
विगत काफी दिनों से यूपी एसटीएफ को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त मिली थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ लखनऊ द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही शुरू की गई। इसी दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एसटीएफ को सूचना मिली कि रक्सौल बिहार प्रान्त से मादक पदार्थ की तस्करी कर दिल्ली, हरियाणा एवं पश्चिमी यूपी के विभिन्न जनपदों में लाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बेतिया बिहार से एक व्यक्ति अवैध चरस लेकर अपने किसी साथी को देने के लिये अम्बेडकरनगर के थाना अलीगंज क्षेत्र के अर्न्तगत इनामियापुल सलेमपुर के पास आने वाला है।
यह भी पढ़ें-हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले- झारखंड में कानून व्यवस्था फेल
एसटीएफ को इसकी सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस की मदद से तस्कर के आने वाले स्थान पर प्रातः 8ः30 पर पहुंच कर घेराबंदी की। मुखबिर की निशादेही अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से छह किलो से ज्यादा चरस बदामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज देवान से एसटीएफ ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसन बताया कि वह तो सिर्फ कैरियर का काम करता है जिसके एवज में उसे दस हजार रूपये प्रति चक्कर मिल जाता है। बरामद चरस को रक्सौल के बाबा नाम के व्यक्ति से लेकर आया है। यहां पर वह अपने मालिक के बताये अनुसार एक व्यक्ति से मिलने आया था और यहीं से बरामद चरस को ले जाकर जनपद शामली में रोडबेज बस स्टैण्ड के पास डाक्टर नामक व्यक्ति को सुपुर्द करना था।
रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…