सिलीगुड़ीः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने सोमवार को एनजेपी स्टेशन पर अभियान चलाकर करोड़ों रुपये की सोने की बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम दिलीप माने (28) है। वह महाराष्ट्र के सांगली का निवासी है। मंगलवार को अदालत ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।
मंगलवार को डीआरआई पक्ष के अधिवक्ता त्रिदीप साह ने कहा कि सोमवार दोपहर को मिली सूचना के आधार पर उत्तर बंगाल डीआरआई की टीम ने एनजेपी स्टेशन में अभियान चलाया। इस दौरान गुवाहाटी से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बागी नंबर बी/ तीन में बैठे दिलीप माने की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान दिलीप माने की ट्रॉली बैग की हैंडल से सोने के चार बिस्कुट बरामद हुए। जिसके बाद जब्त सोने के संदर्भ में उचित कागजात नहीं दिखाने पर दिलीप माने को डीआरआई ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोना का बाजार मूल्य एक करोड़ 65 लाख 102 रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ेंः-खारकीव में रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
आरोपित दिलीप सोना को इंडो-म्यांमार बॉर्डर से लेकर गुवाहाटी से राजधानी ट्रेन के माध्यम से कानपुर जाने वाला था। लेकिन उससे पहले ही सिलीगुड़ी में डीआरआई ने उसे सोना की बिस्कुट के साथ गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दिलीप माने को डीआरआई ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने सरकारी और बचाव पक्ष की दलील को सुनने के बाद आरोपित की जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)