IN-W vs IRE-W: आयरलैंड के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुन ली गई है। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना को सौंपी गई है। टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को सीरीज से आराम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को भी आराम देने का फैसला किया गया है।
IN-W vs IRE-W: शेफाली को फिर किया नजरअंदाज
हालांकि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नजरअंदाज कर दिया। शेफाली ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं।
10 जनवरी से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज दूसरा मैच 12 जनवरी और तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होंगे। पिछले महीने भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नवी मुंबई में टी20 और वडोदरा में वनडे सीरीज खेली थी। भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS, 5th Test : भारत को हराकर 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
IN-W vs IRE-W: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, तितास साधु।