Smriti Mandhana Birthday: जिसकी मुस्कान के दीवाने हैं फैंस, वो इन्हें दे बैठी दिल, जानें किसे कर रही डेट 

62
smriti-mandhana-birthday

Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली स्मृति मंधाना अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनके फैंस उन्हें नेशनल क्रश भी कहते हैं।

Smriti Mandhana Birthday: मंधाना की स्माइल पर फिदा  फैंस

क्रिकेट के मैदान पर Smriti Mandhana अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जितनी जानी जाती हैं, उतनी ही वह मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं। फैंस उनकी मुस्कान के दीवाने हैं, उनके फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं। वैसे तो स्मृति ने शादी नहीं की है पर वह सिंगल भी नहीं है। एक ओर जहां फैंस उनकी मुस्कान के दीवाने वहीं मंधाना एक खास शख्स को अपना दिल दे बैठी हैं। उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है। आइये जानते है आखिर वह कौन शख्स है जिसे भारत की ‘नेशनल क्रश’डेट कर रही हैं ?

smriti-mandhana

Smriti Mandhana Love Story: जानें किसे डेट कर रही हैं मंधाना?

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पलाश मुच्छल को डेट करने की अफवाहें हैं। पलाश बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। पलाश इंदौर के रहने वाले हैं। स्मृति और पलाश कई बार साथ देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के साथ जन्मदिन भी मनाते हैं। स्मृति को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर के लिए चुना गया था, उसके तुरंत बाद पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक खास स्टोरी पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मृति पलाश शादी कर सकती हैं।

smriti-mandhana-dating-palash-muchhal

खबरों की माने तो पलाश ने एक पब्लिक इवेंट में सबके सामने स्मृति से अपने प्यार का इजहार किया था। पलाश ने अपनी बहन के सामने स्मृति को प्रपोज किया था, जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा और बढ़ गई थी। वहीं, हाल ही में पलाश ने मंधाना के साथ केक काटते हुए दो फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में हैशटैग 5 लिखा था और दिल वाली इमोजी बनाई थी। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों के रिलेशनशिप को 5 साल हो गए हैं। हालांकि, इन दोनों ही सेलेब्रिटीज ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।

Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर

स्मृति मंधाना के करियर की बात करें तो वह अपनी सहज बल्लेबाजी शैली और दबाव की परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। अपने 11 साल के क्रिकेट करियर में स्मृति ने देश के लिए अब तक 7 टेस्ट, 85 वनडे और 136 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7500 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं।

मुंबई में जन्मीं स्मृति मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास और मां का नाम स्मिता है। उनका एक भाई है जिसका नाम श्रवण मंधाना है। मंधाना जब दो साल की थीं, तब उनका पूरा परिवार सांगली के माधव नगर में शिफ्ट हो गया था। मंधाना को बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी थी। पहले वह अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलती थीं, जो अंडर 15 टीम में खेलता था। फिलहाल आज वह टीम इंडिया की रीढ़ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)