Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ICC ने 2024 की महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा है। 28 वर्षीय मंधाना ने इस साल 50 ओवर के प्रारूप में अपनी दमदार बल्लेबाजी से एक नया रिकॉर्ड बना डाला। मंधाना ने चौथी बार ICC अवॉर्ड जीता है। इससे पहले उन्हें 2018 और 2021 में महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था, जबकि 2018 में ही उन्हें महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
Smriti Mandhana ने इस साल गलाए 4 शतक
स्मृति मंधाना ने 2024 में 13 पारियों में 57.86 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए। जो महिला वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है। जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मंधाना ने लगातार दो शतक लगाकर टीम को 3-0 से जीत दिलाई। अक्टूबर में उन्होंने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में मैच जीतने वाला शतक बनाया। दिसंबर में उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद साल का अपना चौथा शतक लगाया।
ये भी पढ़ेंः- Azmatullah Omarzai: अफगानी खिलाड़ी ने रचा इतिहास
ICC महिला चैंपियनशिप में शीर्ष पर
मंधना के 2024 के प्रदर्शन ने उन्हें ICC महिला चैंपियनशिप के रन स्कोरर चार्ट में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। वह प्रतियोगिता में चार अंकों तक पहुंचने वाली सिर्फ पांच बल्लेबाजों में से एक हैं। अपने 24 मैचों में मंधाना ने कुल 1,358 रन बनाए। मंधाना ने इस साल 747 रन बनाए जो उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वियों लॉरा वोल्वार्ड्ट (697 रन), टैमी ब्यूमोंट (554 रन) और हेले मैथ्यूज (469 रन) से कहीं अधिक है।
ICC ने मंधाना को किया सम्मानित
मंधाना के प्रदर्शन ने महिला क्रिकेट के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आईसीसी ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि उनके शानदार शतक और निरंतरता ने उन्हें 2024 में अन्य खिलाड़ियों से अलग खड़ा किया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की यह उपलब्धि न केवल उनके करियर के लिए बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी गर्व की बात है।