प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

रोजगार मेले में स्मृति ईरानी बोलींः जनता के लिए अमृत बनकर जाएं युवा

कानपुरः धनतेरस के दिन आज आप के जीवन में जो उमंग, वैभव एवं धन के रूप में मां लक्ष्मी का आगमन हो रहा है, उसी तरह जनता के बीच भी उमंग एवं समाधान लेकर जाएं। जनता के लिए आप अमृत बनें और जनता के समक्ष जायें तो नागरिकों के प्रति किस तरह का व्यवहार होना चाहिए, इसका भी ध्यान रखना होगा। यह बातें शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रोजगार मेले के अवसर पर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कही।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने ऐसी व्यवस्था तैयार की है कि छह मंत्रालय एवं आठ विभाग मिलाकर एक दिन में एक साथ 75 हजार युवाओं को रोजगार देना, वह भी क्वालिटी एवं टैलेंट के साथ तथा संवैधानिक दायरे में दिया जा रहा है। इस मंच पर आज दो सौ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आप लोगों को रोजगार ही नहीं, देश का महत्वपूर्ण भविष्य 25 वर्ष के लिए आप के हाथों में सौंपा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आप से अपेक्षा, विचार एवं जनता की सेवा के लिए भाव प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें..सुलतानपुर में बड़ा हादसा, ड्रेन में नहाते समय पांच लड़कियां डूबीं,...

आप जीवन की आज से नई शुरुआत करने जा रहें है। धनतेरस के दिन भगवान धनवन्तरि आपके लिए मां लक्ष्मी को सौंप रहे हैं। इस योजना में श्रम विभाग, रेल मंत्रालय, वीएसएफ समेत अन्य विभाग शामिल हैं। आप जनता के सामने सेवक के रूप में जायें तो जनता की अपेक्षा एवं समाधान देना ही आपका कर्तव्य होना चाहिए। यह तीन बातें सदैव ध्यान में रखना होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…