Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यस्मृति ईरानी हार के बाद बोलीं, 'हम विश्लेषण करेंगे', जानें अमेठी के...

स्मृति ईरानी हार के बाद बोलीं, ‘हम विश्लेषण करेंगे’, जानें अमेठी के लिए क्या कहा

अमेठी: अमेठी में हार के बाद भाजपा नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी हार को जनता का फैसला बताते हुए खुशी-खुशी स्वीकार किया और पांच साल तक जनता की सेवा करने का जो मौका मिला, उसके लिए आभार भी जताया।

हम विश्लेषण करेंगे- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह समय जनता का आभार जताने और जीतने वालों को बधाई देने का है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करना होता है। हम विश्लेषण करेंगे। लेकिन, एक जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता होने के नाते मैं भी बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला।”

यह भी पढ़ें-अरुणाचल प्रदेश में फिर गूंजा भाजपा का डंका: किरन रिजिजू ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हर क्षेत्र में, हर गांव में, लोगों के बीच काम किया। मैंने अपने जीवन के 10 साल इस क्षेत्र को दिए। हार हो या जीत, मैं इस क्षेत्र की जनता से जुड़ी रही और यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है।”

योगी आदित्यनाथ जाताया आभार

स्मृति ईरानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने पांच साल के अल्प समय में 30 साल का काम पूरा कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह हमने गांव-गांव जाकर लोगों की सेवा की, उसी तरह लोगों की सेवा होती रहेगी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें