प्रदेश उत्तर प्रदेश

दिवंगत विधायक के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, बोलीं-मरीजों को न हो कोई असुविधा

रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिवंगत विधायक दलबहादुर कोरी के पद्मनपुर बिजौली स्थित घर पहुंची। उन्होंने विधायक की पत्नी से गले मिलकर उन्हें सांत्वना दी और भविष्य में हर सहयोग का वादा किया। केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम बिना प्रोटोकॉल के और इतना गुप्त था कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। उन्होंने दिवंगत विधायक की पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की। इसके पहले उन्होंने दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बहुत भावुक नजर आईं। करीब आधा घंटे बाद वह कार से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।

गौरतलब है कि सलोन विधायक दलबहादुर कोरी का शुक्रवार को एक अस्पताल में निधन हो गया था। जमीन से जुड़े विधायक कोरी स्मृति ईरानी के नजदीकी नेताओं में माने जाते थे। शुक्रवार को ही उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। उनके निधन से रायबरेली और अमेठी भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, उनकी हर स्तर पर मदद हो। जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए आवश्यकता पड़ने पर अलग से और बेड बढ़ाये जाय।

यह भी पढ़ेंःआईपीएल के बाकी बचे मैचों की मेजबानी करना चाहता है ये...

श्रीमती स्मृति ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना अब गांव की ओर बढ़ चला है। इसलिए गांव स्तर पर व्यापक रूप से काम किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहीं भी कोताही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड से निपटने के लिए व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए आगे की तैयारियों का जायजा लिया।