अमेठीः लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। एनडीए के लिए 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी बहुमत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। हालांकि एनडीए 290 के पार जरूर जाती दिख रही है। बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है, जहां पार्टी सपा से भी पिछड़ गई है। अमेठी में केंद्रीय मंत्री Smriti Irani भी हार की कगार पर हैं।
काम आई कांग्रेस की रणनीति
दोपहर 2 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी 90 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं। इसके चलते कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा की जीत लगभग तय मानी जा रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी में हार गए थे, जिसके बाद कांग्रेस ने इस बार अपनी रणनीति बदली और आखिरी वक्त पर अपने पत्ते खोले।
यह भी पढ़ेंः-रायबरेली चुनाव परिणाम: भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ने मानी हार
आखिरी समय में खोले पत्ते
शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आखिरी वक्त में उनके अमेठी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने राहुल को रायबरेली और सोनिया गांधी का कामकाज देखने वाले किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से टिकट दे दिया। कांग्रेस सूत्रों ने इसे रणनीति बताया था और आज ये प्लानिंग कामयाब होती दिख रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)