Home उत्तर प्रदेश यूपी में दलित राजनीति में बड़ा बदलाव, बसपा डूबी, भीम आर्मी का...

यूपी में दलित राजनीति में बड़ा बदलाव, बसपा डूबी, भीम आर्मी का हुआ उदय

Bhim-army-chandrashekhar-won

Lok Sabha Chunav Results, Lucknow : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की करारी हार हुई है। इस चुनाव में एक नया दलित नेता सामने आया है। बसपा उत्तर प्रदेश में एक भी सीट जीतने में विफल रही है। वहीं, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर ने बिना किसी राजनीतिक दल या नेता के समर्थन के नगीना सीट जीत ली है। चंद्रशेखर (Chandrashekhar ) ने नगीना (आरक्षित) सीट पर डेढ़ लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। यह जीत दलित वोटों में स्पष्ट बदलाव का संकेत है। जबकि इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को मात्र 13272 वोट मिले।

चंद्रशेखर ने अकेले लड़ी लड़ाई 

चंद्रशेखर ने यह लड़ाई अकेले लड़ी। उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा था। दो दिन पहले उन्होंने कहा था, “सभी दल मेरे खिलाफ खड़े हैं। लेकिन जनता मेरे साथ है। मुझे उनके समर्थन का पूरा भरोसा है।” चंद्रशेखर ने कहा था, “मुझे किसी स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है। मेरे सितारे ही मेरे मतदाता हैं। उन्हें पता है कि मैं हमेशा उनके लिए मौजूद रहूंगा। अंत में यही मायने रखता है।” भीम आर्मी के एक समर्थक ने बताया, “चंद्रशेखर हमेशा हर उस दलित घर जाते थे, जहां किसी सदस्य को निशाना बनाया जाता था। चाहे वह हाथरस हो, कानपुर देहात हो, लखीमपुर हो या कोई और जगह।”

ये भी पढ़ेंः- Varanasi Lok Sabha Chunav Results: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, लेकिन जीत…

यूपी के कई शहरों में दलित बच्चों के लिए चलाते हैं स्कूल  

उन्होंने आगे बताया कि उनकी टीम पश्चिमी यूपी के कई शहरों में दलित बच्चों के लिए स्कूल चलाती है। वे पीड़ित परिवारों को कानूनी मदद भी मुहैया कराते हैं। पूर्व सीएम मायावती ने कभी पीड़ित परिवारों तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। हमारे समुदाय के लोग, खासकर युवा धीरे-धीरे भीम आर्मी की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसे आजाद समाज पार्टी के नाम से भी जाना जाता है। नगीना में अपने नेता चंद्रशेखर की जीत से खुश भीम आर्मी अब पूरे प्रदेश में अपना संगठन बनाने की योजना बना रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version