Smriti Irani: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बंगाल के अल्पसंख्यक समुदाय को हिंदुओं के खिलाफ भड़काती हैं। जिस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी उस दिन ममता ने अल्पसंख्यक समाज को हिंदुओं के खिलाफ उकसाने की कोशिश की थी।
Smriti Irani का आरोप
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा में मीडियाकर्मियों से बातचीत में एक स्थानीय शिव मंदिर पर हुए पथराव का जिक्र किया और कहा कि शिव मंदिर पर पथराव भी ममता के भाषण की वजह से हुआ। ईरानी ने कहा कि ममता को मोदी से द्वेष है यह बात समझ में आती है लेकिन भगवान का अपमान क्यों कर रही हैं? उन्हें सवाल का जवाब देना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर दोस्तों और करीबियों को भेजे शुभकामना संदेश
शिव मंदिर पर जमकर पथराव हुआ
उन्होंने चेतावनी दी कि, हम भी देखेंगे कि असत्य के मार्ग पर चलने वाली ममता का कुशासन कब तक चलता है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात हावड़ा के वार्ड-17 स्थित शिव मंदिर पर जमकर पथराव हुआ। इसी जगह पर पिछले साल रामनवमी के दौरान भी हमला हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)