झांसीः 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा झाँसी एवं बबीना विधानसभा में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन की शुरुआत पहली बार मतदाता बने सभी नये मतदाताओं को शुभकामनाएं देकर की।
वोट तय करेगा भविष्य
उन्होंने कहा कि अगले 25 साल आपके जीवन और भारतीय राष्ट्र की समृद्धि को तय करेंगे। आपका एक वोट आने वाले वर्षों में भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव बनेगा। आपका एक वोट देश के लिए लाभकारी सरकार चुनने में मदद करेगा। आपका एक वोट पूरी दुनिया में भारत के गौरव को उजागर करने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक युवा को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भाग लेने की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है और वह भागीदारी अपने मत का प्रयोग करने से आएगी। आप सभी लोकतंत्र का अहम हिस्सा बन गये हैं। अगले 25 साल आपके जीवन और भारत देश की समृद्धि को तय करेंगे। आपका एक वोट आने वाले वर्षों में भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव बनेगा। आपका एक वोट देश के लिए लाभकारी सरकार चुनने में मदद करेगा। आपका एक वोट पूरी दुनिया में भारत के गौरव को उजागर करने में मदद करेगा। आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा।
युवाओं के कंधे पर देश की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं के सपने ही मेरा संकल्प हैं। संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि लोकसभा के संकल्प पत्र में युवाओं के सुझाव आमंत्रित हैं। युवाओं द्वारा दिये गये सर्वोत्तम सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल करने का भी कार्य किया जायेगा और उन पर विस्तार से चर्चा भी की जायेगी।
यह भी पढ़ेंः-किसानों को समर्पित रहा यूपी दिवस, कृषि मंत्री ने कही ये बात
सम्मेलन में रमा निरंजन एमएलसी, बाबूलाल तिवारी एमएलसी, हेमन्त परिहार जिलाध्यक्ष भाजपा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, बिहारी लाल आर्य मेयर, प्रशांत द्विवेदी, अमित सिंह जादौन, अंकुर दीक्षित, एसके राय, रवि राजपूत, चेतन ओझा, मुकुल द्विवेदी, राहुल तिवारी, प्रणय अग्रवाल, अनिल सेन, गौरव अभिनव एसके सोनी, नरेंद्र सेंगर, मगलम दुबे, दिव्यांश पाखरे, सौरभ बाजपेई, दिगंत चतुर्वेदी मोहित पोरवाल, मोहित शर्मा, आदर्श राय, आशीष मुखरैया आदि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)