Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारमदन सहनी बोले- स्मृति ईरानी से नहीं चाहिए सनातनी होने का प्रमाण

मदन सहनी बोले- स्मृति ईरानी से नहीं चाहिए सनातनी होने का प्रमाण

पटना: बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्मृति ईरानी को इंडिया अलायंस के नेताओं को सनातनी और राम भक्त का सर्टिफिकेट देने का अधिकार नहीं है। मदन सहनी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब भी हमारी इच्छा होगी, हम भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जायेंगे। हमें केवल किसी विशेष तिथि पर ही क्यों जाना चाहिए जब कोई हमसे कहता है?

जल्द ही पूरा होगा सीट बंटवारे का काम

पत्रकारों के एक सवाल पर मदन सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी कभी भी भारतीय सेना पर सवालिया निशान नहीं लगाती। भारत की महान सेना सीमा की रक्षा के लिए तैयार है। सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताने वालों से उनकी बातों का आधार या स्रोत पूछा जाना चाहिए। वहां मौजूदा बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि जल्द ही इंडिया अलायंस के शीर्ष नेता बैठक कर सीट बंटवारे का काम पूरा कर लेंगे।

शीला मंडल ने कहा कि हम लोग सीताराम कहने वाले लोग हैं। मिथिला माता सीता की जन्मभूमि थी। भगवान राम और माता सीता पर हमारी अटूट आस्था है।’ धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में किसे जाना चाहिए और किसे नहीं, इस पर राजनीतिक टिप्पणी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हम वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Covid-19: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कारगर है ये डाइट, शोध में हुआ खुलासा

उल्लेखनीय है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को कांग्रेस सहित कुछ अन्य दलों द्वारा ठुकरा दिया गया है। जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व नेताओं द्वारा इन दलों पर अनेक प्रतिक्रिया दी जा रही है। जिसके जवाब में बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि हम सनातनी हैं इसका प्रमाण हमें किसी विशेष व्यक्ति से लेने की जरूरत नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें