Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीShanelle Irani: दुल्हन बनेंगी स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल, इस 500 साल...

Shanelle Irani: दुल्हन बनेंगी स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल, इस 500 साल पुराने पैलेस में लेंगी फेरे

smriti-Irani-daughter-wedding

जयपुरः बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी के बाद राजस्थान में अब एक और शाही शादी होने जा रही है। यह शादी किसी और की नहीं बल्कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी की शहनाइयां बजना शुरू हो चुकी हैं। स्मृति ने बेटी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया है। उन्होंने बेटी की शादी के लिए वेन्यू राजस्थान के 500 साल पुराने रजवाड़े पैलेस को चुना है। नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में शैनेल ईरानी की शादी के कार्यक्रम होंगे।

ये भी पढ़ें..‘पहले पता होता तो…’ सवालों के जवाब देते हुए अचानक बेहोश हुईं राखी

smriti-Irani-daughter-wedding

7 से 9 फरवरी तक फोर्ट बुक

दरअसल स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ होने जा रहा है। उनकी शादी के लिए फोर्ट को 7 से 9 फरवरी तक तीन दिन के लिए बुक किया गया है। खींवसर फोर्ट में कई बड़ी शादियां हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में कई नामी गिरामी हस्तियां रिसोर्ट एवं फोर्ट में पहुंचेगी। शादी की तैयारियों के चलते स्मृति ईरानी मंगलवार को पहुंचने वाली थी, लेकिन बाद में उनका आना कैंसिल हो गया। वो बुधवार यानी आज यहां पहुंचेगी। आज ही मेहंदी और हल्दी की रस्म होगी। रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा। नौ फरवरी गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ शादी होगी। वहीं उनके पति जुबिन ईरानी मंगलवार को आ गए हैं।

smriti-Irani-daughter-wedding

बता दें कि यह फोर्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का है। ईरानी और खींवसर परिवार के बीच करीबी संबंध हैं। इस शाही शादी में कुछ विशेष मेहमान ही शामिल होंगे। वहीं इस शाही शादी को लेकर फोर्ट एवं आकला स्थित डेजर्ट रिसोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन की पूरी देखरेख खुद पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर कर रहे हैं।

प्रवासी भारतीय है भल्ला

अर्जुन भल्ला की बात करें तो वह प्रवासी भारतीय हैं। वे कनाडा में रहते हैं। भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं, वहीं शनेल एडवोकेट हैं। स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी एक एडवोकेट हैं और मुंबई से ही उनकी स्कूलिंग हुई है। हायर स्टडीज के लिए शैनेल अमेरीका गईं और जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की। शैनेल ईरानी जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। वहीं स्मृति और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं- बेटा जोर और बेटी जोइश।

smriti-Irani-daughter-wedding

स्मृति ईरानी ने कुछ दिन पहले शेयर की थी तस्वरी

काफी समय पहले, स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी शैनेल और होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा कि, ‘अर्जुन भल्ला अब हमारे दिल में बसते हैं। हमारे परिवार में आपका स्वागत है।’ मजाक करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे लिखा था कि, ‘आपको एक स सुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा… एक सास के लिए आपको मैं मिल रही हूं। (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है)… भगवान भला करें।’

गौरतलब है कि साल 2021 में शैनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला के साथ सगाई की थी। अब इंतजार है तो बस शेनेल ईरानी को दुल्हन बनता देखने का। फैंस इनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें