Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोदान एक्सप्रेस की बोगी से धुंआ निकलते देख मचा हड़कम्प, कूदकर भागते...

गोदान एक्सप्रेस की बोगी से धुंआ निकलते देख मचा हड़कम्प, कूदकर भागते समय कई यात्री घायल

जौनपुरः जिले के मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुम्बई से छपरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गार्ड ने तत्काल चालक से संपर्क कर ट्रेन रुकवाया। ट्रेन रुकते ही यात्री भयभीत होकर डिब्बे से कूदने लगे। इसी अफरा-तफरी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, कई लोगों का मोबाइल गायब हो गया। अचानक ब्रेक जाम होने के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची तो वही ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक लिया गया। ट्रेन हरिपुर के पास 1 घंटे खड़ी रही। किसी तरह जांच पड़ताल कर ट्रेन को मड़ियाहूं स्टेशन लाया गया।

मुम्बई से छपरा जाने वाली 11059 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को मुम्बई से चलकर बुधवार को प्रयागराज जंघई होते हुए मड़ियाहूं की तरफ चली थी कि हरिपुर गांव के पास ट्रेन के बिल्कुल पीछे लगे जनरेटर कोच व उसके आगे की जनरल बोगी में ब्रेक जाम होने से धुआं निकलने लगा। गार्ड फूलचंद ने चालक से बात कर ट्रेन रुकवा दी। लोग ट्रेन से कूदने लगे। भगदड़ मचने से अरबा 18 वर्ष सिवान बिहार, राधेश्याम 12 वर्ष ग्राम भेजा मड़ियाहूं, विनोद कुमार 45 वर्ष शाहगंज, राजकुमार 30 खेतासराय आदि घायल हो गये। सभी घायलों को एसी कोच में लाकर प्राथमिक उपचार किया गया।

ये भी पढ़ें..कनाडा भेजने के नाम पर लाखों ठगे, चार लोगों पर केस…

ट्रेन वहीं खड़ी रही, एसी कोच के टेक्नीशियनों ने जांच पड़ताल कर ट्रेन को मड़ियाहूं स्टेशन ले आए। ट्रेन के गार्ड फूलचंद ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक बैंडिंग के नाते ट्रेन का ब्रेक जाम हुआ हुआ तो इस नाते धुआं निकल रहा था। उसे सही करा लिया गया है। हालांकि प्रशासन का कोई आदमी मौके पर नहीं पहुंचा। गार्ड ने बताया कि प्रेसर कम बन रहा है जिसके कारण ट्रेन धीमी गति से जौनपुर के लिए रवाना की गई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें