Home खेल Women’s Asia Cup: पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, रविवार को...

Women’s Asia Cup: पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, रविवार को भारत से होगी खिताबी भिड़ंत

sl-w-vs-pak-w-womens-asia-cup-

Womens Asia Cup 2024 PAKW vs SLW, दांबुला: महिला एशिया कप 2024 में श्रीलंका की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। अब 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका की महिला टीम का फाइनल मुकाबला होगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

PAKW vs SLW: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया निराश

पाकिस्तान की महिला टीम की लगभग सभी बल्लेबाजों ने कुछ न कुछ योगदान दिया, लेकिन एक भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सकी। विकेटकीपर मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान निदा डार ने 17 गेंदों पर 23 रन और फातिमा सना ने भी 17 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधिनी और कविशा दिलहर ने 2-2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः- Womens Asia Cup 2024 : बांग्लादेश को पीटकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

श्रीलंका की खराब शुरुआत

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम की ओपनर विश्मी गुणारत्ने खाता खोले बिना आउट हो गईं। श्रीलंका का मध्यक्रम लड़खड़ाने के बावजूद टीम लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही, क्योंकि टीम की दूसरी ओपनर और कप्तान चमारी अथापट्टू ने 48 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली।

विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने भी 22 गेंदों में नाबाद 24 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। निदा डार, ओमैमा सोहेल ने भी 1-1 विकेट लिया। इससे पहले 26 जुलाई को हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version