Madhya Pradesh :15 अगस्त पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, एक छात्र को लिया हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

36
mp-news

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी तहसील मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कुछ स्कूली बच्चों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए। जिसके बाद से इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को देखने के बाद भाजपा नेताओं ने नगर निरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने इस मामले में एक छात्र को हिरासत में भी लिया है। भाजपा नेता संजय जैन ने बताया कि, गुरुवार को जनपद परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह के कुछ स्कूली बच्चों के द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने नगर निरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक छात्र को भी हिरासत में भी लिया है।

भाजपा नेता ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए भाजपा नेता संजय भंडारी ने बताया गुरुवार को जनपद परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के समापन पर कुछ छात्र भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे, इसी दौरान एक धर्म विशेष के लोगों और छात्रों ने आपत्तिजनक नारे लगा दिए, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर ही विवाद की स्थिति बन गई।

ये भी पढ़ें: Manipur: सुरक्षा बलों का अभियान जारी, छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Madhya Pradesh नारे लगाने वाले छात्र को लिया हिरासत में  

जिस पर पुलिस ने मौके से ही एक छात्र को पकड़ लिया, बाकी लोग भाग गए। भाजपा ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)