देश Featured

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मामूली गिरावट, रिकवरी दर में इजाफा

corona

नई दिल्लीः देश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 4,912 नए मामले दर्ज किए गए, जो शुक्रवार को सामने आए 5,383 मामलों से मामूली गिरावट पर है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसी अवधि में, कोरोना वायरस से 38 लोगों की मौत हुई, जिसके चलते देशभर में महामारी से मरने वालों का आकंड़ा 5,28,487 तक पहुंच गया। वहीं 5,719 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए।

कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 4,39,90,414 हो गई, जिसके चलते रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 44 हजार 436 है। इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.69 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,03,888 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.33 करोड़ से अधिक हो गई।

ये भी पढ़ें..राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग...

वहीं देश में अब तक 217 करोड़ 41 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 14 लाख 76 हजार टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 203.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 3.49 करोड़ खुराक मौजूद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…