Home खेल SL vs NZ: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी और...

SL vs NZ: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से रौंदा,15 साल बाद जीती सीरीज

sl-vs-nz-2nd-test

SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका ने रविवार को गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में कीवी टीम को 63 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने 15 साल बाद न्यूजीलैंड को किसी टेस्ट सीरीज में हराया है।

श्रीलंका शानदार प्रदर्शन जारी

बता दें कि पिछले कुछ समय से श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन में गजब की निरंतरता देखने को मिल रही है। जब से श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपनी टीम की कोचिंग संभाली है, तब से टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया, फिर इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर टेस्ट मैच में हराया और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है।

श्रीलंका WTC अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बरकरार

इस बड़ी जीत के साथ ही श्रीलंका ने अपने WTC अंक प्रतिशत को 55.55 प्रतिशत तक सुधार लिया और अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा। WTC स्टैंडिंग में सीरीज की शुरुआत तीसरे स्थान से करने वाली न्यूजीलैंड अब 37.5 प्रतिशत अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। इसका मतलब यह भी है कि इंग्लैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका सभी एक स्थान ऊपर चढ़कर क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN Highlights: कानपुर टेस्ट ड्रॉ होना तय, पिच गीली होने के कारण तीसरे दिन का खेल भी हुआ रद्द

श्रीलंका की आगामी WTC श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका (विदेश में, दो टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (घर पर, दो टेस्ट) के खिलाफ है। इन सभी मैचों में जीत से उनका पॉइंट प्रतिशत 69.23 हो सकता है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ आगामी 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में होने वाले तीन मैचों के दौरे के जरिए खोई हुई जमीन हासिल करना चाहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version