spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSky Force Box Office Collection : ‘स्काई फोर्स’ ने 7 दिनों में...

Sky Force Box Office Collection : ‘स्काई फोर्स’ ने 7 दिनों में कर डाला इतना कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection : 24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ‘स्काई फोर्स’ वीकडेज में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। फिल्म की शुरुआत शानदार रही और उसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने अच्छा कलेक्शन किया। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

‘Sky Force’ का एक हफ्ते का कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ‘स्काई फोर्स’ शुक्रवार 24 जनवरी को रिलीज हो गई है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपये का करोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी इजाफा देखने को मिला। शनिवार को फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपये कमाए।

तीसरे दिन यानी रविवार यानी 26 जनवरी की छुट्टी के दिन फिल्म की कमाई पिछले दो दिनों से ज्यादा रही। रविवार को फिल्म ने 31.60 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।सोमवार को फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद पांचवें दिन 5.75 करोड़, छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए। यानी फिल्म ने एक हफ्ते में कुल 98.55 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Film Chavaa में नजर आएंगी Nana Patekar की पत्नी , गाने में दिखी पहली झलक

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई हमले पर बनी फिल्म

गौरतलब है कि ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहारिया अहम भूमिका में हैं। फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर और बोगुमिला बुबैक भी हैं। वीर पहारिया ने फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वीर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है।

Sky Force: देवा से होगी स्काई फोर्ट की टक्कर

‘स्काई फोर्स’ का बजट 160 करोड़ रुपए है। फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने से थोड़ी दूर है। स्काई फोर्स की टक्कर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा से होगी। देवा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। देवा को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें