Home दुनिया भारत से इजराइल भेजे जाएंगे कुशल श्रमिक, कोई भी कर सकता है...

भारत से इजराइल भेजे जाएंगे कुशल श्रमिक, कोई भी कर सकता है आवेदन, मिलेगा इतना वेतन

skilled-workers-will-be-sent-from-india

महोबा: भारत के कुशल श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। Israel में काम करने पर आपको 1 लाख 40 हजार रुपये प्रति माह तक का मासिक वेतन मिलेगा। इसके लिए भारत और इजराइल सरकार के बीच अनुबंध हुआ है। जरूरतमंद कुशल श्रमिकों को यह रोजगार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इसको लेकर सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्री स्क्रीनिंग के बाद ही श्रमिकों को नौकरी के लिए चुना जाएगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुशल श्रमिकों को इजराइल में काम करने पर अच्छा मासिक वेतन मिलना है।

भारत और इजराइल के बीच हुआ अनुबंध

जल्द ही आवेदन बंद हो जाएंगे। अभी तक जिले में इजराइल में काम करने के इच्छुक मात्र 10 श्रमिकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे संबंधित जानकारी के लिए लोग सेवायोजन कार्यालय और कॉल सेंटर नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं। इजराइल में श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच अनुबंध हुआ है। इसके तहत आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइल, फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटरी और प्लास्टरिंग ट्रेड में काम करने वाले कुशल श्रमिकों को इजराइल में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए भारत सरकार ने एनएसडीसी को नामित किया है, जो इजराइल की पीआईबीए के साथ समन्वय कर रोजगार उपलब्ध कराएगी।

प्री-स्क्रीनिंग के बाद ही होगा चयन

आईटीआई के प्रिंसिपल और जिला रोजगार सहायता अधिकारी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्री-स्क्रीनिंग करेंगे। अगर किसी श्रमिक के पास संस्थान का अनुभव नहीं है और वह लंबे समय से संबंधित कुशल कार्य कर रहा है, तो इसके लिए वह अपने अनुभव का लिखित घोषणापत्र भी खुद दे सकता है। अनुभव को रोजगार विभाग द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-केयर गिवर के रूप इजराइल जाएंगे दो हजार से अधिक नेपाली नागरिक, हुआ था ये समझौता

जानें से पहले पूरी करनी होंगी शर्ते

आवेदक की आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पासपोर्ट की वैधता तीन वर्ष, संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव और इजराइल में पहले कभी काम न किया हो आदि शर्तें तय की गई हैं। इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही आवेदन किया जाएगा। इसके लिए श्रमिकों को रोजगार विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version