प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

जंगल में मिले तीन सगी बहनों के कंकाल, एक माह से लापता थी लापता

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा जंगल में तीन सगी बहनों का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से तीनों का शिनाख्त कर नर कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी देवीदास कोल की तीन बेटियां मुन्नी (10), ममता (8), गोलू (12) अपने माता सीमा के साथ भाई रमाकांत के बुलाने पर बीते 16 अगस्त को घर से गई थी। नौ सितंबर को सूचना दिया कि बेटियों को एक महिला को इंदौर स्टेशन पर सुपुर्द कर दिया है। परिजन इंदौर स्टेशन पर गए, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला। बुधवार को सीमा के भाई रमाकांत ने बेटे के पास फोन कर बालिकाओं के कंकाल जंगल में मिलने की बात बताई। उन्होंने बताया कि तीनों बहनों का सड़ा-गला शव नर कंकाल जंगल में पड़ा हुआ है। तत्काल स्वजन मौके पर पंहुचकर देखे तो तीन बेटियों का कंकाल कपड़ा सहित जंगल में पड़ा हुआ है। बालिकाओं के पिता देवीदास ने ग्राम प्रधान के साथ थाने पर पंहुचकर जंगल में कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को तहरीर के माध्यम से दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-प्रियंका के समर्थन में प्रचार करने निकले नए भाजपा अध्यक्ष सुकांत,...

बताया जा रहा है कि महिला भी अपने मायके से फरार हो गई है। उसी पर तीनों बेटियों की हत्या करने की आशंका है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह कंकाल मिलने की जानकारी होने पर बालिकाओं के पिता से पूछताछ करने में जुट गए हैं। पुलिस जंगल में घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)