देश Featured

नदी में सेल्फी ले रहे छह युवक अचानक आई बाढ़ में बहे, तीन अभी भी लापता

himachal-flood   शहडोलः संभागीय मुख्यालय शहडोल से करीब 120 किमी दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र की बनास नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण पिकनिक मनाने गए छह युवक समुद्र तट पर सेल्फी लेते समय बह गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया है, जबकि तीन अन्य युवक नदी की तेज धारा में लापता हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लापता युवकों की तलाश की जा रही है।

पत्थर में फंसने से बची तीन युवकों की जान

बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने में इतने मशगूल थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब नदी में पानी बढ़ गया। जब पानी का तेज बहाव उन्हें धक्का देकर नदी के अंदर ले जाने लगा तो वे चिल्लाने लगे। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने ब्यौहारी पुलिस को सूचना दी और अपने स्तर से भी बचाव करना शुरू कर दिया। तेज धारा में बहते हुए तीन युवक कुछ दूरी पर आगे निकल गये। ये पत्थर या किनारे पेड़ में फंस गए, इसलिए उनकी जान बच गई। पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ नदी के अंदर तीनों की तलाश कर रही थी। यह भी पढ़ेंः-बाप-बेटे के झगड़े से गुस्साए पोते ने कर दी दादा की हत्या

पिकनिक मनाने गए थे युवक

पुलिस के मुताबिक ग्राम साखी निवासी अनुज तिवारी, प्रांशु चतुर्वेदी और न्यू बड़ौदा निवासी रोहित रजक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी और प्रियांशु तिवारी बह गये हैं, जिनकी तलाश जारी है। ये सभी युवक हमउम्र हैं। सभी की उम्र 21 से 25 साल के बीच है। ब्यौहारी और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं और सभी एक साथ पढ़ते-लिखते हैं। शनिवार को वे एक साथ ब्यौहारी से बनास नदी के लिए निकले थे। दोपहर में पिकनिक की मस्ती में सेल्फी ले रहे थे। उसी समय नदी में अचानक पानी बढ़ गया और सभी को बहा ले गया।

रेस्क्यू में जुटी टीम

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि युवक नदी में बह गये हैं, जिनके रेस्क्यू में हमारी पुलिस लगी हुई है। तीन को बचा लिया गया है और तीन की तलाश जारी है। वहीं एसडीओपी रविप्रकाश चतुर्वेदी, थाना प्रभारी समीर खान, एएसआई सूर्यप्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय कुमार द्विवेदी पूरे अमले के साथ नदी में युवकों को बचाने में लगे रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)