Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा मामले में प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित महिला की...

नोएडा मामले में प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित महिला की सुरक्षा में दो पीएसओ तैनात

लखनऊः नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता और गाली गलौज करने के मामले में योगी सरकार बेहद सख्त रूख अख्तियार किये हुए है। योगी सरकार ने इस प्रकरण में श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण के ध्वस्त किये जाने के बाद एक और बड़ा एक्शन लिया है। अब नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता और हाथापाई करने के बाद फरार आरोपित श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान आया है।

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-93 के साथ हुई घटना को शासन और पुलिस मुख्यालय ने बेहद गंभीरता से लिया है। साथ ही इस संबंध में मुख्य अभियुक्त श्रीकांत त्यागी के गिरफ्तारी के लिए तत्काल निर्देश दिए है। अभी तक जो कार्रवाई की गई है उसमें प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सोसाइटी कीं सुरक्षा में लगाई गई ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर एक सब इंस्पेक्टर और चार सिपाहियों को निलंबित किया गया है। वहां के प्रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से सोसाइटी में जाने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है। पीड़ित महिला की सुरक्षा में दो पीएसओ तैनात करा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें..कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने एक वर्ष की सुनाई…

एडीजी ने कहा कि तरह की घटना दोबारा न होने पाए और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई है। शीघ्र ही सभी गिरफ्तारी की जायेगी हम इसलिए ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्नीकल इंटेलिजेंस का भी उपयोग कर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने तीन अभियुक्तों पर इनाम रखा है तथा नम्बर भी जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति इस पर गोपनीय सूचना दे सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें