लखनऊः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के समीप भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत गई। वहीं इस दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा और एसपी राजकरण नैयर जौनपुर सदर अस्पताल में पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के जलालपुर गांव निवासी वृद्ध महिला धनदेई (112) का रविवार को निधन हो गया। खजुरा गांव निवासी वृद्धा के दामाद लक्ष्मी शंकर यादव ससुराल पहुंचे। उन्होंने ससुराल पक्ष के 18 लोगों को साथ लिया और पिकअपे से वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर सास का पार्थिव शरीर लेकर अन्तिम संस्कार के लिए पहुंचे। अन्तिम संस्कार के बाद सभी तड़के 3.30 पर घर के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें-अधीर रंजन चौधरी बोले- सचिन और लता को सरकार ने किया…
वाहन त्रिलोचन महादेव के समीप पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में वाहन में सवार अमर बहादुर (60), राम श्रृंगार यादव (38), मुन्नीलाल (38), इन्द्रजीत यादव (48), कमला यादव (60), राजकुमार (65) मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मृत सभी वृद्धा के पट्टीदार हैं।