लोन वर्राटू अभियान के तहत पांच इनामी सहित छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

54

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत पांच इनामी सहित छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला के उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ व पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के समक्ष पांच लाख रुपये की इनामी कुमारी जोगी कवासी, तीन लाख रुपये की इनामी कमलू उर्फ संतोष पोडियाम, तीन लाख रुपये की इनामी पायके कोवासी, दो लाख रुपये की इनामी भुमे उईके पाण्डे कवासी , दो लाख रुपये की इनामी लिंगा राम उईके एवं कुमारी पाण्डे सप्लाई टीम सदस्य ने आत्मसमर्पण किया है।

यह भी पढ़ेंः-इस राज्य में 12 रुपए पेट्रोल और 4 रुपए सस्ता मिल रहा है डीजल, जानें क्या है वजह

उल्लेखनीय है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 82 ईनामी माओवादी सहित कुल 316 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत् आत्मसमर्पण पश्चात समाज की मुख्य धारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।