Home अन्य क्राइम तेलंगाना में एक घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के...

तेलंगाना में एक घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के छह सदस्यों की जलकर मौत

fire-in-naveen-galla-mandi
fire-in-naveen-galla-mandi

हैदराबादः तेलंगाना के मंचेरियल जिला मुख्यालय में एक घर में आग लगने से दो बच्चियों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा रामकृष्णपुर थाना क्षेत्र के मंदमरी मंडल के वेंकटपुर गांव में हुआ। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से सारे गांव में मातम पसरा है।

इस मकान में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी। पुलिस के मुताबिक आग में झुलस जाने से मकान मालिक शिवय्या (50) और उनकी पत्नी पद्मा (45) के अलावा पद्मा की भतीजी मोनिका (23), मोनिका की दो बेटियों और एक रिश्तेदार की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..एमवीए के विशाल जुलूस को 50 से अधिक पार्टियों का समर्थन,…

मोनिका हाल ही में अपनी बेटियों के साथ शिवय्या के घर पर आई थी। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संदेह है। उन्होंने कहा कि सही कारण पूरी जांच के बाद पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version